सोनभद्र:आदिवासी बाहुल्य जनपद सोनभद्र देश के 115 और प्रदेश के 8 अति पिछड़े जिलों में शामिल हैं. जनपद के बेरोजगारों को काम नहीं मिल पाता है, जिसके चलते यहां के युवा रोजगार की तलाश में राजस्थान, गुजरात, मुम्बई और सूरत चले जाते हैं. जिले से ताजा मामला सामने आया है, जहां रोजगार की तलाश में राजस्थान गए युवक की मौत हो गई.
राजस्थान कमाने गए युवक की मौत. इसे भी पढ़ें- बीजेपी कार्यकर्ता पिटाई मामले में तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
जनपद के घोरावल कोतवाली इलाके के जॉनर गांव निवासी कन्हैया विगत 15 दिनों पहले रोजगार की तलाश में राजस्थान गया था. युवक को राजस्थान में एक बैटरी बनाने वाली कंपनी में नौकरी मिल गई, लेकिन रविवार सुबह जब युवक का शव गांव पहुंचा, तो वहां कोहराम मच गया. परिजनों ने घटना की सूचना डायल 100 पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
तबीयत बिगड़ने से हुई मौत
कन्हैया के पिता ने बताया कि 15 दिनों पहले मेरा बेटा कमाने के लिए राजस्थान गया था. जहां उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने से मौत हो गई. कन्हैया जिसके साथ राजस्थान गया था, उसने फोन पर बेटे की मौत की सूचना दी और उसके शव को घर पहुंचाया.
सुबह ग्राम प्रधान से जानकारी मिली कि जॉनर गांव निवासी कंतु का लड़का कन्हैया कमाने के लिए राजस्थान गया था. जिसकी तबीयत खराब होने से मौत हो गई. रविवार को उसका शव घर पहुंचा. इसके बाद परिजनों ने डायल 100 पुलिस को सूचना दी. परिजनों से घटना की जानकारी ली गई है, इसको आगे अधिकारियों तक पहुंचा दिया जाएगा. जैसा निर्देश होगा उसी अनुसार मुआवजा दिया जाएगा.
-रंजीत कुमार सिंह, लेखपाल घोरावाल