सोनभद्र:कोर्ट में सुनवाई के दौरान सोनभद्र के दुद्धी क्षेत्र से भाजपा के विधायक रामदुलार गोंड़ ने नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में पीड़िता की आयु के संबंध में एक नया प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया. इससे इस मामले में एक नया मोड़ आ गया है. इस संबंध में वादी और पीड़िता के भाई ने आपत्ति जताई है और कहा है कि सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी है. पीड़िता की आयु का फर्जी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करके भाजपा विधायक इस मामले में नाबालिग को दुष्कर्म की घटना के समय बालिग साबित करना चाहते हैं और मुकदमे में लाभ लेना चाहते हैं. इस संबंध में वादी ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र लेकर फर्जीवाड़ा करने का मुकदमा भाजपा विधायक पर दर्ज करने की मांग की है.
जानकारी के अनुसार, दुद्धी क्षेत्र से भाजपा के विधायक रामदुलार गोंड़ पर वर्ष 2014 में नाबालिग से दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज हुआ था और इस मामले में जेल भी भेजा गया था. बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी. घटना के समय रामदुलार गोंड़ प्रधान पति थे और वर्ष 2022 में वह भाजपा के दुद्धी विधानसभा से विधायक चुने गए. वर्तमान में यह मुकदमा सोनभद्र के अपर सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में चल रहा है. वादी का आरोप है कि गलत तरीके से लाभ लेने के लिए और पाक्सो एक्ट हटाने के प्रयास में वर्तमान विधायक ने यह फर्जी दस्तावेज कोर्ट में प्रस्तुत किया है. भाजपा विधायक अपने पद का दुरुपयोग करके मुकदमे को प्रभावित करना चाहते हैं.