उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस की टक्कर से 2 सवारियों की मौत और 5 घायल, भीड़ ने ड्राइवर की पिटाई कर पुलिस के हवाले किया - नधिरा बैरियर के पास हादसा

यूपी के सोनभद्र में बस ने टैंपो को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक महिला और युवक की मौत हो गई. जबकि 5 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 19, 2023, 6:01 PM IST

सोनभद्रःजिले में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. बभनी थाना क्षेत्र में बस ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने बस ड्राइवर की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

छत्तीसगढ़ से आ रही बस ने टैंपो में मारी टक्कर.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नधिरा बैरियर के पास सवारियों को बैठाकर जा रही टेम्पो को पीछे से तेज रफ्तार में छत्तीसगढ़ से आ रही प्राईवेट बस ने जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में अपने पति के साथ टेम्पो पर बैठकर म्योरपुर बाजार जा रही संवरा गांव निवासी लालमनी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 6 अन्य सवारियां घायल हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस सुरेश चंद्र द्विवेदी ने घटनास्थल पर मौजूद भाजपा मंडल अध्यक्ष और एसआई मेराज खान की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर पहुंचाया.

इसे भी पढ़ें-डंपर की स्टेयरिंग फेल होने से हादसा, महिला समेत चार लोग घायल

जहां इलाज के दौरान परमेश्वर (40) की भी मौत हो गयी. हादसे में राम जी (45) निवासी म्योरपुर, राम लल्लू (60), लालचंद (46), बाबूराम (62), परमेश्वर (40) और प्रमिला (30) घायल हो गए. यह सभी लोग म्योरपुर बाजार करने जा रहे थे. वहीं, हादसे बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बस ड्राइवर को पकड़ लिया और पिटाई कर दी. इसके बाद ड्राइवर को पुलिस के हवाले कर दिया. बभनी थानाध्यक्ष ने बताया कि बस ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. इसके साथ ही बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें-नमाज पढ़कर वापस जा रहे चाचा-भतीजे को टैंकर ने मारी टक्कर, दोनों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details