सोनभद्र:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को सोनभद्र के उम्भा गांव पहुंचे. इस दौरान सीएम योगी ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं पीड़ितों के लिए लड़ाई लड़ रहे राजाराम से मिले और उनसे पूरी घटना की जानकारी ली.
सोनभद्र: सीएम योगी ने घटनास्थल का किया निरीक्षण, दिया निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बीते बुधवार को हुए गोलीकांड में 10 लोगों की हत्या हो गई थी. जिसको लेकर रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया.
घटनास्थल पहुंचे सीएम योगी.
घटनास्थल पर पहुंचे सीएम योगी
- मुख्यमंत्री योगी ने मृतक और घायलों के परिजनों को आश्वासन देने के बाद घटनास्थल का निरीक्षण किया.
- इस दौरान पीड़ितों की लड़ाई लड़ रहे राजाराम से मिले और उनसे पूरी घटना की जानकारी ली.
- राजाराम ने अपने जान की दुहाई मुख्यमंत्री से करते हुए सुरक्षा की मांग की.
- सीएम योगी ने निरीक्षण के साथ ही लोगों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए सांत्वना भी दिए.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने उम्भा गांव में पीड़ितों के लिए कई सारी सुविधाओं की घोषणा की. सुरक्षा के लिहाज से चौकी का निर्माण, जूनियर हाईस्कूल, कन्या आवासीय विद्यालय दिए जाने की घोषणा की. साथ ही मृतकों के परिजनों को मुआवजा बढ़ाकर 18 लाख 50 हजार और घायलों को ढाई लाख देने की घोषणा की. सीएम योगी ने कहा कि सपा के कार्यकर्ता इस पूरे मामले को तूल देने का काम कर रहे हैं. साथ ही कांग्रेस के समय में पूरी घटना की नींव पड़ी थी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST