उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राहुल गांधी के नामांकन में लहरा रहे थे पाकिस्तान के झंडे : नंद गोपाल गुप्ता

राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल के समर्थन में पहुंचे प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने रोड शो कर उनके लिए जनता से वोट मांगा. वहीं राहुल गांधी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

रोड शो

By

Published : Apr 25, 2019, 11:47 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: राबर्ट्सगंज लोकसभा सुरक्षित सीट पर अपना दल (एस) प्रत्याशी पकौड़ी लाल कोल ने रोड शो किया. रोड शो में शामिल होने आए अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह पटेल और योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने रोड शो कर वोट मांगा. साथ ही राहुल गांधी पर विवादित बयान देते हुए कहा कि उनके नामांकन में एक कांग्रेस का झंडा था तो 10 पाकिस्तान का.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता का बयान.


कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ने कहा कि पिछली बार कांग्रेसी को जहां 2 सीट मिली थी. वहीं एक सीट पर पहले ही इस चुनाव में हार मान लिया है. उन्होंने कहा कि इसलिए अमेठी से राहुल गांधी भाग खड़े हुए, लेकिन चुनाव हारने के बाद स्मृति ईरानी जितनी बार अमेठी आई है उतनी बार राहुल गांधी नहीं आए.


उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नामांकन के दौरान अगर एक हाथ में कांग्रेस का झंडा था तो 10 हाथ में पाकिस्तान का झंडा था. इसको देश की जनता ने देखा है आतंकियों को महिमामंडित करने वाले राहुल आतंकियों के आगे जी लगाते हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे जो लोग हैं घबराहट और बौखलाहट की वजह से तमाम तरह की बयान बाजी कर रहे हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details