सोनभद्रः अयोध्या प्रकरण में आने वाले फैसले को लेकर सोनभद्र जिला प्रशासन खास सतर्कता बरत रहा है. जिला प्रशासन ने तेल कंपनियों के विक्रय प्रबंधकों को पत्र जारी करते हुए निर्देशित किया है कि किसी भी दशा में डिब्बे और बोतलों में पेट्रोल और डीजल नहीं दिए जाएं, ऐसा करने वाले डीलरों और पंपों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सोनभद्रः बोतल में नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, निगरानी हुई तेज
अयोध्या मामले में जल्द फैसले के मद्देनजर सोनभद्र के पेट्रोल पम्पों पर डिब्बे में तेल नहीं देने का निर्देश आ गया है. जिला प्रशासन ने तेल कंपनियों के विक्रय प्रबंधकों को पत्र जारी करते हुए निर्देश दिया है, कि किसी भी दशा में में डिब्बे और बोतल में तेल नहीं दिया जाय.
पढ़ेंः-सोनभद्र: स्कूल वाहन समेत कई वाहनों का चालान
निर्देश में लिखा है कि अपने आउटलेट और पेट्रोल पंपों की लगातार समीक्षा करें, वहीं किसी भी प्रकार की कमी रहने पर तुरंत जिला प्रशासन को सूचित करें. आपूर्ति में यदि सुरक्षा संबंधित कोई समस्या हो तो जिला अधिकारी के साथ बैठक करें और उनको अपनी समस्या से अवगत कराएं ऐसा न करने वाले पर जिला प्रशासन की तरफ से कठोर कार्रवाई की जाएगी.
यह सुरक्षा की दृष्टि से जिला प्रशासन की तरफ से निर्णय लिया गया है. पहले भी तेल कंपनियों की तरफ से बोतल और डिब्बे में पेट्रोल न दिए जाने का नियम है. सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन की तरफ से विक्रय प्रबंधकों को पत्र लिखा गया है.
-डॉ. राकेश कुमार तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी