सोनभद्र: जिले में प्रदेश सरकार की पहल पर सभी परिषदीय विद्यालयों में खेल-कूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी क्रम में बुधवार को जनपद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उरमौरा में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का ब्लॉक स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में राबर्ट्सगंज में ब्लॉक की सभी 11 न्याय पंचायतों के सैकड़ों विद्यालयों के हजारों बच्चो ने प्रतिभाग किया. मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर ध्वजारोहण करके खेल का शुभारंभ किया.
- जनपद सोनभद्र के राबर्ट्सगंज ब्लाक के शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित और ध्वजारोहण करके किया गया.
- खेलकूद प्रतियोगिता के प्रमुख खेलों में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 600 मीटर रेस का भी आयोजन किया गया.
- इसके साथ ही लंबी कूद ,ऊंची कूद, गोल, अंताक्षरी, पीटी,समूहगान, लोकगीत,लोकनृत्य, बेडमिंटन, बालीबाल, फुटबॉल जूडो-कराटे के साथ कुश्ती का भी आयोजन किया गया.
- इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डायट प्राचार्य और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मौजूद रहे.