उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: ब्लॉक स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

यूपी के सोनभद्र में बुधवार को ब्लॉक स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में डायट प्राचार्य और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मौजूद रहे. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने बताया कि 23-24 नवम्बर को जिला स्तरीय प्रतियोगिता और 26 नवंबर को मंडल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सभी चयनित मेधावी बच्चे प्रतिभाग करेंगे.

ब्लॉक स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

By

Published : Nov 21, 2019, 2:48 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले में प्रदेश सरकार की पहल पर सभी परिषदीय विद्यालयों में खेल-कूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसी क्रम में बुधवार को जनपद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान उरमौरा में परिषदीय विद्यालयों के बच्चों का ब्लॉक स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में राबर्ट्सगंज में ब्लॉक की सभी 11 न्याय पंचायतों के सैकड़ों विद्यालयों के हजारों बच्चो ने प्रतिभाग किया. मुख्य अतिथि डायट प्राचार्य और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर ध्वजारोहण करके खेल का शुभारंभ किया.

ब्लॉक स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित करके हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
  • जनपद सोनभद्र के राबर्ट्सगंज ब्लाक के शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में ब्लाक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
  • कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित और ध्वजारोहण करके किया गया.
  • खेलकूद प्रतियोगिता के प्रमुख खेलों में 50 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और 600 मीटर रेस का भी आयोजन किया गया.
  • इसके साथ ही लंबी कूद ,ऊंची कूद, गोल, अंताक्षरी, पीटी,समूहगान, लोकगीत,लोकनृत्य, बेडमिंटन, बालीबाल, फुटबॉल जूडो-कराटे के साथ कुश्ती का भी आयोजन किया गया.
  • इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में डायट प्राचार्य और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी मौजूद रहे.
    सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन.


हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बालक्रीड़ा खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें जनपद के राबर्ट्सगंज ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया. इसके बाद 23-24 नवंबर को जिला स्तरीय बालक्रीड़ा प्रतियोगिता और 26 नवंबर को मंडल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सभी चयनित मेधावी बच्चे प्रतिभाग करेंगे. इस प्रतियोगिता में कबड्डी ,खो- खो ,लंबी कूद-ऊंची कूद, दौड़ के समेत अनेक प्रकार की खेलों का आयोजन किया जाएगा.
डॉ. गोरखनाथ पटेल, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details