उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सपा-बसपा गठबंधन की कोई हवा नहीं : अजीत रावत

भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को सोनभद्र के रामलीला मैदान में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया. इस सभा में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

हरदोई में बीजेपी की विजय संकल्प सभा

By

Published : Mar 26, 2019, 8:57 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को जिले में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया. शहर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित इस सभा में राज्य भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया.

हरदोई में बीजेपी की विजय संकल्प सभा.

भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को देश भर में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया. इसी क्रम में रॉबर्टसगंज के रामलीला मैदान में संकल्प सभा का आयोजन किया गया. सभा में भाजपा के बूथ अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक, मंडल पदाधिकारी व जिला पदाधिकारी, युवा मोर्चा, सांसद और विधायकों समेत बीजेपी के हजारों समर्थक मौजूद रहे. उत्तर प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी सुनील ओझा और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष दर्शना सिंह ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस दौरान लोकसभा टिकट की दावेदारी करने वाले अजीत रावत अनुसूचित मोर्चा के जिला अध्यक्ष, मनोज सोनकर, सुभाष पाल समेत दर्जनों दावेदार सभा में पहुंचे.

अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजीत रावत ने बताया कि नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूरे देश में विजय संकल्प सभा का आयोजन किया जा रहा है. इसके तहत सोनभद्र लोकसभा क्षेत्र में भी सभा का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन की कोई हवा नहीं है. प्रधानमंत्री जी द्वारा कराए गए विकास कार्यों से जनता खुश है. साथ ही प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को जो धूल चटाई है उससे भी जनता में बहुत उत्साह है. इसलिए जनता चाहती है कि प्रधानमंत्री पुनः एक बार देश की कमान संभालें और पाकिस्तान को फिर से धूल चटाने का काम करें.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details