सोनभद्र:आजादी की लड़ाई के लिए युवाओं में देशभक्ति का जज्बा जगाने वाले देशभक्त बलराम दास केसरवानी उर्फ बल्लभ साहू को आज भी उनकी सामाजिक सेवा के लिए याद किया जाता है. आजादी के बाद 1948 में सोनभद्र में हुए स्थानीय निकाय चुनाव में बलराम दास केसरवानी नगर के अध्यक्ष चुने गए. इसके बाद उन्होंने क्षेत्र में जनसामान्य के लिये धर्मशाला और तालाब का निर्माण कराया, जो आजादी के 72 साल बाद भी इनकी यादें ताजा करती हैं.
उच्च शिक्षा के जनक के रूप में उन्होंने नगर में 15 अगस्त 1946 को उच्च शिक्षण संस्थान की नींव डाली. इनके आवास पर संचालित कांग्रेस कमेटी के कार्यालय से इनके नेतृत्व में प्रथम स्वतंत्रा दिवस के अवसर पर नगर के स्वतंत्रा संग्राम सेनानी चंद्रशेखर वैद्य, अली हुसैन, मोहनलाल गुप्ता शिवशंकर प्रसाद केसरी के सहयोग से एक विशाल जुलूस निकाला गया था.
स्थानीय कंपनी बाग में अवस्थित मिडिल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था. 15 अगस्त 1947 को कंपनी बाग में प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बलराम दास केसरवानी ने ध्वजारोहण कर उच्च शिक्षण संस्थान की स्थापना का संकल्प लिया था. उसी दिन मिडिल स्कूल के दो कमरे किराये पर लेकर कक्षा नौ और दस की कक्षा का आरंभ कराया गया. आज यह शिक्षण संस्थान धीरे-धीरे विकसित होकर राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज में तब्दील हो गया है.