सोनभद्रःजिले के कोन थाना क्षेत्र में मंगलवार को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति क्षतिग्रस्त करने का मामले सामने आया है. ग्राम पंचायत रामगढ़ बाजार बाबा साहेब की मूर्ति स्थापित है. बुधवार को मूर्ति तोड़े जाने की खबर से ग्रामीण आक्रोशित हो उठे. मूर्ति स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गयी. आक्रोशित ग्रामीण तत्काल मूर्ति अनावरण और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर प्रदर्शन करने लगे. घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी ओबरा शंकर प्रसाद कोन और हाथीनाला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचें और घटना की जायजा लिया. गांव में तनाव का माहौल देखते हुए घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किए गए हैं. एडिशनल एसपी के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का प्रदर्शन खत्म हुआ.
ये भी पढ़ेंःElectric Bus Fare : इलेक्ट्रिक बसों का किराया बढ़ने से बढ़ी सिटी बस की आय, कम हुई यात्रियों की संख्या