उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एडीजी पीएसी पहुंचे सोनभद्र, लोकसभा चुनाव की तैयारियों का लिया जायजा - adg of pac

बुधवार को सातवें चरण में 19 मई को सोनभद्र में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पीएसी के अपर महानिदेशक ने जिले का दौरा किया और जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक की.

विनोद कुमार सिंह, एडीजी पीएसी

By

Published : Apr 10, 2019, 8:34 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएसी के अपर महानिदेशक विनोद कुमार सिंह ने शान्तिपूर्वक और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर जनपद का दौरा किया. उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर सातवें चरण में 19 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. दरअसल जनपद सोनभद्र नक्सल प्रभावित जिले में शामिल है, जिसकी वजह से पुलिस बल भी ज्यादा सतर्कता बरत रही है.

जानकारी देते एडीजी पीएसी विनोद कुमार सिंह

वहीं एडीजी ने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव के लिए पीएसी की 85 कंपनी तैनात की गई है, जिसे आगे बढ़ाकर 90 कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि जनपद सोनभद्र के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर बाकी का जायजा लिया गया है. अगर कहीं पर कोई सूचना मिल रही है, तो हमारा सूचना तंत्र पूरी तरीके से सक्रिय होकर उसका परीक्षण करने के बाद उस पर कार्रवाई कर रहा है. हमारी कोशिश है कि जनपद में होने वाले लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से कराया जा सके, जिसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details