उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: ओबरा तापीय परियोजना की 3 इकाइयां बंद होने से बिजली उत्पादन प्रभावित - sonbhadra latest news

ओबरा तापीय परियोजना के बी प्लांट की 9वीं, 10वीं और 12वीं इकाइयों के बंद होने से विद्युत उत्पादन प्रभावित हो गया. अभियंताओं के कड़ी मशक्कत से परियोजना प्रशासन ने 12वीं एवं 10वीं इकाई को देर शाम तक चालू किया.

ओबरा तापीय परियोजना.
ओबरा तापीय परियोजना.

By

Published : Sep 24, 2020, 10:14 AM IST

सोनभद्र: बुधवार को ओबरा तापीय परियोजना की एक-एक करके तीन इकाइयों के बंद हो जाने से विद्युत उत्पादन प्रभावित हो गया. ओबरा परियोजना के बी प्लांट की 9वीं, 10वीं और 12वीं इकाइयों के बंद होने से हड़कम्प मच गया. देर शाम तक 10वीं और 12वीं इकाईयों को परियोजना के इंजीनियरों ने चालू कर दिया. लेकिन 9वीं परियोजना के चालू होने में दो-तीन दिन समय लगने की संभावना है.

ओबरा तापीय परियोजना की 200 मेगावाट वाली तीन इकाईयां बुधवार को बंद हो गईं. तीनों के बंद होने से परियोजना के उत्पादन में भारी गिरावट आई है. परियोजना के (ब) तापघर की 200 मेगावाट वाली 12वीं इकाई तकनीकी कारणों से सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर तथा 9वीं इकाई सुबह 6 बजकर 28 मिनट पर बॉयलर ट्यूब लीकेज की तकनीकी समस्या के कारण बंद हो गई. वहीं शाम को 6 बजकर 8 मिनट पर 10वीं इकाई भी ट्रिप हो गई. एक के बाद तीन इकाइयों के बंद होने से परियोजना में हड़कंप मच गया.

ओबरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इ.आरपी सक्सेना के नेतृत्व में अभियंताओं के कड़ी मशक्कत से परियोजना प्रशासन ने 12वीं एवं 10वीं इकाई को बुधवार देर शाम तक चालू कर लिया. हालांकि उत्पादन रात तक शुरू हो सकी. मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि नौवीं इकाई को चालू होने में दो से तीन दिन का समय लग सकता है. क्योंकि बॉयलर का तापमान कम होने में काफी घंटे लगते हैं. जिसके बाद ही लीकेज को बंद किया जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details