सोनभद्र: जिले में मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी विभाग और पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर एक टैंकर में 295 क्विंटल सिरका और स्कार्पियो के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चालकों ने बताया कि वह दोनों पहली बार इस काम को कर रहे हैं. उन्हें नहीं पता कि सिरका ले जाना गलत है या सही. टैंकर चालक ने बताया कि कप्तानगंज कुशीनगर से सिरका लेकर रायपुर जा रहा था.
सोनभद्र: टैंकर से बरामद हुआ 295 क्विंटल अवैध सिरका, दो गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में मुखबिर की सूचना के आधार पर आबकारी विभाग और पुलिस ने एक टैंकर में 295 क्विंटल सिरका को बरामद किया है. बरामद सिरका अवैध तरीके से रायपुर, छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा था.
क्या है पूरा मामला-
- मामला जिले के राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र का है.
- जहां एक टैंकर में 295 क्विंटल सिरका बरामद किया गया है.
- जिस टैंकर की पेट्रोलिंग एक स्कॉरपियो से की जा रही थी.
- स्कॉर्पियो के साथ दो व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है.
- सिरका से लगभग 6 हजार लीटर शराब बनाई जा सकती है, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये होती.
हम ट्रांसपोर्टर अशोक सिंह के कहने पर टैंकर को पास करा करने आये थे हमारी जिम्मेदारी तीनों टोल प्लाजा पर कराना था. इसके लिए हमें कुछ मिलता नहीं, क्योकि हम अशोक सिंह के लिए काम करते हैं.
-महेश, स्कार्पियो चालक
मुखबिर की सूचना के आधार पर यह कामयाबी मिली है. कुशीनगर के कप्तानगंज में स्थित कनौडिया चिनी मिल से गोविंद एग्रो चंदौली के चालान पर टैंकर सिरका लेकर जा रहा था. लेकिन अवैध तरीके से रायपुर ,छत्तीसगढ़ भेजा जा रहा था, जिसकी पेट्रोलिंग एक स्कारपियो से की जा रही थी. इस 295 कुंतल सिरके से लगभग 6 हजार लीटर शराब बनाई जा सकती है. जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये होती.
-एसपी सिंह, जिला आबकारी अधिकारी,सोनभद्र