सीतापुर: जिले के रामपुर कला थाना क्षेत्र अंतर्गत लौकी पुर गांव में देर शाम जमीनी विवाद को लेकर एक ही परिवार के दो चचेरे भाइयों में विवाद हुआ. उस दौरान रमाकांत ने अपनी पिता हनुमान की लाइसेंसी बंदूक से अपने चचेरे भाई कुलदीप कुमार यादव पुत्र जयपाल पर गोली चला दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
अज्ञात कारणों के चलते हुआ विवाद, भाई की हत्या - सीतापुर क्राइम न्यूज
सीतापुर जिले में एक युवक ने अपने चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जाता है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. वहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष की तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर रमाकांत और उमाकांत दोनों सगे भाइयों को हिरासत में ले लिया. साथ ही उनसे पूछताछ की जा रही है. अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन पी सिंह ने बताया रामपुर कला क्षेत्र के लौकी पुर में एक घटना हुई है, जिसमें कुलदीप कुमार यादव उम्र लगभग 15 वर्ष को चचेरे भाई ने अपनी पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी है.
उन्होंने बताया कि दोनों चचेरे भाई हैं, दोनों की किसी बात को लेकर बातचीत हुई और झगड़ा होने लगा था. इस दौरान रमाकांत ने अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों ने दो सगे भाइयों को नामजद किया गया है. पुलिस ने दोनों सगे भाईयों रमाकांत एवं उमाकांत को गिरफ्तार कर लिया है और बंदूक भी कब्जे में ले ली है.