उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: सूबे के टॉप टेन अस्पतालों में शामिल हुआ महिला अस्पताल, मिलेगी प्रोत्साहन राशि

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में नेशनल क्वालिटी इश्युरेन्स टीम ने बीती 20 और 21 दिसम्बर को सात बिंदुओं पर गहन परीक्षण किया. इसमें प्रदेश के 150 सरकारी अस्पतालों में जिला महिला अस्पताल टॉप टेन सूची में चयनित हुआ है.

ETV  Bharat
जिला महिला अस्पताल टॉप टेन सूची में चयनित हुआ है.

By

Published : Jan 14, 2020, 8:09 PM IST

सीतापुर: प्रदेश के 150 सरकारी अस्पतालों में जिले का जिला महिला अस्पताल टॉप टेन सूची में चयनित हुआ है. इस अस्पताल को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए चुना गया है. अस्पताल को 94 प्रतिशत अंक मिले हैं. साथ ही 17 लाख 50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की गई है.

जिला महिला अस्पताल टॉप टेन सूची में चयनित हुआ है.

नेशनल क्वालिटी इंश्युरेन्स टीम
जिले का जिला महिला अस्पताल टॉप टेन सूची में चयनित हो गया है. वहीं नेशनल क्वालिटी इंश्युरेन्स टीम ने बीती 20 और 21 दिसम्बर को सात बिंदुओं पर गहन परीक्षण किया था. इसके साथ ही मरीजों और अस्पताल के विभिन्न संवर्गो के स्टाफ से भी विस्तार से पूछताछ की थी. अस्पताल के अभिलेखों की भी गहराई से जांच पड़ताल की गई थी, जिसके बाद टीम ने अपनी रिपोर्ट भारत सरकार को भेज दी थी. अस्पताल प्रशासन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस अस्पताल को ओवरऑल 94 फीसदी अंक प्राप्त हुए है. इसके बाद यह अस्पताल प्रदेश के दस बेहतर अस्पतालों की सूची में दर्ज हो गया है. इस उपलब्धि पर केंद्र सरकार ने योजनाओं के बजट के अलावा प्रोत्साहन राशि के रूप में 17.50 लाख रुपय देने का भी ऐलान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details