उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुरः संदिग्ध अवस्था में महिला का शव कमरे में मिला, हत्या की आंशका - थानाध्यक्ष रामनरेश यादव

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक 50 वर्षीय महिला का शव कमरे में संदिग्ध हालत में मिला. मृतका के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

murder case.
50 वर्षीय महिला की हत्या.

By

Published : Apr 21, 2020, 5:05 PM IST

सीतापुरः जिले के थाना मछरेहटा क्षेत्र में एक 50 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई. वहीं मृतका के बेटे ने हत्या की आशंका जताई है.

महिला की हत्या की आशंका
जिले के मछरेहटा थाना क्षेत्र के तहरापुर निवासी राजेश्वरी(50) कुछ दिन पहले बैंक से 90 हजार रुपये निकालकर लाई थी. मृतका राजेश्वरी के बड़े बेटे बबलू ने बताया कि मां ने रुपयों को बक्से में रख दिए थे. सोमवार की रात खाना खाने के बाद मां अन्दर कमरे मे सोने चली गई थी.

मंगलवार की सुबह मां का शव कमरे में संदिग्ध अवस्था मे पड़ा मिला. वहीं बक्से में रखे हुए सारे रुपये गायब थे. बब्लू ने हत्या की आशंका जताते हुए थाने मे तहरीर दी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

थानाध्यक्ष रामनरेश यादव ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details