सीतापुर: जिले के रेउसा थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे में महिला का भाई और उसकी बेटी घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत - सीतापुर समाचार
रेउसा थाना क्षेत्र के खुरलिया चौराहे पर ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
हजरतपुर थाना तम्बौर निवासी माला (27 वर्ष) पत्नी अंकित अपने भाई मोहित (23 वर्ष) पुत्र जगदीश निवासी ग्राम दुधवाधारी थाना नानपारा जिला बाराबंकी के साथ बाइक पर सवार होकर माईके जा रही थी. इसी दौरान सीतापुर जिले में रेउसा मार्ग पर खुरलिया चौराहे के पास पीछे से आ रही ट्रक (up 34 TA 1502) ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के कारण बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई.
हादसे में माला ट्रक के नीचे आ गई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जबकि बाइक पर सवार मोहित व मृतक की 15 वर्षीय लड़की सीमा घायल हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी रेउसा में भर्ती कराया गया. जहां उनका उपचार चल रहा है.
घटना को लेकर रेउसा थानाध्यक्ष पुष्प राज कुशवाहा ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घायलों का सीएचसी रेउसा में उपचार चल रहा है.