सीतापुर: जिले में गेहूं की खरीद बुधवार से शुरू कर दी गई है. शासन ने इस बार 120900 मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके लिए 7 क्रय एजेंसियों के कुल 115 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं.
जिला खाद्य विपणन अधिकारी अरविन्द कुमार दुबे ने बताया कि इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 1925 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है, जिसका भुगतान कृषकों को पीएफएमएस के माध्यम से किया जायेगा. क्रय केन्द्रों पर महिला किसानों को खरीद में वरीयता देते हुए उनसे पहले खरीद की जाएगी. सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को सीमान्त कृषक (अधिकतम भूमि 01 हेक्टेयर) और लघु कृषक (अधिकतम भूमि 02 हेक्टेयर) के लिए आरक्षित रहेंगे.
उन्होंने बताया कि इस बार बटाईदार और कान्ट्रैक्ट फार्मर द्वारा भी निर्धारित शर्तो पर गेहूं विक्रय किया जा सकेगा. गैर जनपद का गेहूं बिना सक्षम स्तर की अनुमति से नहीं खरीदा जायेगा. कोरोना वायरस के मद्देनजर सभी केन्द्र प्रभारियों द्वारा सैनिटाइजर, साबुन, मास्क की व्यवस्था कर मजदूरों को उपलब्ध कराकर सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराते हुए गेहूं क्रय कराया जायेगा.