सीतापुर : जिले में इस बार कंपकपाती ठंड और कोहरा न पड़ने से लोगों को भले ही राहत रही हो, लेकिन गेहूं की फसल को जरूर नुकसान उठाना पड़ेगा. गेहूं का उत्पादन तो कम होगा ही, जितना उत्पादन होगा उसकी क्वालिटी भी अच्छी नहीं होगी. इसी कारण किसान इस बार गेहूं की फसल को लेकर काफी चिंतित है.
इस बार पिछले वर्षों की अपेक्षा ठंड तो कम पड़ी ही, कोहरा भी नही पड़ा. मौसम के इस मिजाज से आम लोगों को भले ही राहत रही हो, लेकिन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गयी है. खेत में खड़ी गेहूं की फसल इस बार कम होने की संभावना से किसान बेहद परेशान हैं. एक तो फसल कम होगी दूसरे जो होगी, उसमें भी अच्छी किस्म नहीं होगी.