उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ठंढ और कोहरा न पड़ने से कमजोर होगी गेहूं की फसल, दलहन और तिलहन को फायदा

सीतापुर में कंपकपाती ठंड और कोहरा न पड़ने से गेहूं की फसल को जरूर नुकसान होगा. इसी कारण किसान इस बार गेहूं की फसल को लेकर काफी चिंतित है.

कोहरा न पड़ने से गेहूं की फसल को नुकसान होगा.

By

Published : Feb 3, 2019, 4:17 PM IST

सीतापुर : जिले में इस बार कंपकपाती ठंड और कोहरा न पड़ने से लोगों को भले ही राहत रही हो, लेकिन गेहूं की फसल को जरूर नुकसान उठाना पड़ेगा. गेहूं का उत्पादन तो कम होगा ही, जितना उत्पादन होगा उसकी क्वालिटी भी अच्छी नहीं होगी. इसी कारण किसान इस बार गेहूं की फसल को लेकर काफी चिंतित है.

कोहरा न पड़ने से गेहूं की फसल को नुकसान होगा.


इस बार पिछले वर्षों की अपेक्षा ठंड तो कम पड़ी ही, कोहरा भी नही पड़ा. मौसम के इस मिजाज से आम लोगों को भले ही राहत रही हो, लेकिन किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरा गयी है. खेत में खड़ी गेहूं की फसल इस बार कम होने की संभावना से किसान बेहद परेशान हैं. एक तो फसल कम होगी दूसरे जो होगी, उसमें भी अच्छी किस्म नहीं होगी.


मौसम के मौजूदा मिजाज को अधिकारी ज्यादा विपरीत नहीं मानते. उनका मानना है कि इससे दलहनी और तिलहनी फसलों को तो फायदा होगा ही, गेंहू की फसल भी समय से खाद और पानी देने से खराब नहीं होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details