उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: डीएम कार्यालय के सामने व्यापारी ने किया आत्मदाह का प्रयास

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सब्जी मण्डी में व्यापारियों ने मण्डी समिति पर कमीशनखोरी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. वहीं एक व्यापारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह करने की भी कोशिश की है.

व्यापारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह करने की कोशिश की.

By

Published : Aug 6, 2019, 11:51 PM IST

सीतापुर: नगर की सरकारी सब्जी मण्डी में व्यापारियों ने मंगलवार को सब्जी की उठान से इंकार कर दिया. व्यापारियों का आरोप है कि मण्डी समिति कमीशनखोरी के माध्यम से कारोबारियों का उत्पीड़न कर रही है.

मामले की जानकारी देती मंडी समिति सचिव.

जानिए पूरा मामला-

  • मंगलवार को गल्ला मण्डी स्थित सब्जी मण्डी परिसर में सभी व्यापारी इकट्ठा हुए थे.
  • सभी ने मण्डी समिति पर कमीशनखोरी का आरोप लगाया है.
  • इसी कड़ी में हंगामा इतना बढ़ गया की वह कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गया.
  • वहीं एक व्यापारी ने शरीर पर केरोसिन डालकर आत्मदाह का प्रयास भी किया.
  • सुरक्षागार्ड और परिसर में मौजूद लोगों ने किसी तरह से आत्मदाह करने वाले व्यापारी की जान बचाई.
  • सिटी मजिस्ट्रेट ने किसी तरह स्थिति सामान्य कराकर सभी को नगर मजिस्ट्रेट के कार्यालय ले जाया गया.

इस पूरे मामले से डीएम को अवगत कराया गया, तो उन्होंने प्रकरण की जांच कराने का आदेश दिया. हालांकि जब इस मामले में मंडी समिति की सचिव से बात की गई तो, उन्होंने सारे आरोपो को बेबुनियाद बताया. वहीं यह भी बताया कि व्यापारियों पर मंडी समिति का भारी पैसा बकाया था, जिसे वो चुकाना नहीं चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details