सीतापुर: जिले के कृषि विज्ञान केंद्र अंबरपुर में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की ओर से 50-50 के दो बैच में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिकों ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के उप घटक पर ड्राप मोर क्रॉप के बारे में किसानों को जानकारी दी गई. इस पद्धति को बढ़ावा देने एवं पानी का सदुपयोग कर गुणवत्तायुक्त उत्पादन में वृद्धि करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कृषि आय दोगुनी
केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ. सुरेश सिंह ने फसलों की विभिन्न अवस्थाओं में सिंचाई के योगदान पर प्रकाश डालते हुए किसानों से अनुरोध किया कि वर्षा जल के संरक्षण पर ध्यान देते हुए फसलों की विभिन्न अवस्थाओं पर सिंचाई की व्यवस्था के साथ ही साथ वैज्ञानिक कृषि के अन्य पहलुओं पर अवश्य ध्यान दें. इससे गुणवत्तापूर्ण उत्पादन में वृद्धि होगी तथा कृषि आय दोगुनी हो सकेगी.
जताई चिंता
कृषि वैज्ञानिक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने भूगर्भ जल के अंधाधुंध दोहन करने एवं जल संरक्षण पर ध्यान ना देने के कारण भूगर्भ जल स्तर में दिनोदिन आ रही गिरावट पर चिंता जताई. उन्होंने वर्षा जल के संरक्षण करने, सूक्ष्म सिंचाई पद्धतियों जैसे बौछारी सिंचाई तथा टपक सिंचाई प्रणाली को अपनाने को आज की आवश्यकता बताई. डॉ. सिंह ने सूक्ष्म सिंचाई पद्धति के विभिन्न पहलुओं जैसी प्रणाली की स्थापना, संचालन एवं रखरखाव, सावधानियां, लाभ, स्थापना पर उपलब्ध सुविधाएं आदि विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की. उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान भी किया.
पोषक तत्व प्रबंधन की जानकारी
वैज्ञानिक अमरनाथ सिंह ने सूक्ष्म सिंचाई पद्धति के माध्यम से पोषक तत्व प्रबंधन की जानकारी प्रदान की. उद्यान विभाग के उद्यान निरीक्षक जय कृष्ण जायसवाल ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के साथ ही साथ उद्यान विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की. तथा किसानों से अनुरोध किया कि किसान भाई विभाग की योजनाओं से जुड़कर अपनी आय में वृद्धि करके अपने सामाजिक एवं आर्थिक स्तर को ऊंचा उठा सकते हैं.