उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में पेड़ गिरने से तीन लोगों की मौत

सीतापुर में तेज बारिश और आंधी की वजह से पेड़ गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. प्राकृतिक आपदा एवं राहत विभाग के तहत प्रभावित परिवारों को राहत धनराशि दिए जाने की बात कही गई है.

By

Published : May 11, 2020, 4:17 PM IST

आंधी और बारिश
पेड़ गिरने से तीन लोगों की हुई मौत.

सीतापुर: जिले में तेज आंधी और बारिश की वजह से पेड़ गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में एक भाई-बहन और एक बुजुर्ग शामिल हैं.

भाई-बहन की पेड़ के नीचे दबने से हुई मौत
मामला जिले के सन्दना थाना क्षेत्र के रुपपुर और गुजरेहटा का है. सन्दना इलाके के रुपपुर गांव में रुबी अपने भाई अखिलेश को लेकर आम तोड़ने गई थी तभी तेज आंधी और बारिश से बचने के लिए दोनों आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए. आंधी केझोंके से पेड़ गिर गया और दोनों पेड़ के नीचे दब गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

पेड़ की डाल गिरने से बुजुर्ग की मौत
दूसरी घटना इसी थाना क्षेत्र के गुजरेहटा गांव की है जहां बुजुर्ग जमुनादीन आंधी के दौरान घर के बाहर नीम के पेड़ के नीचे खड़े थे तभी तेज हवा के चलते पेड़ की डाल टूटकर उनके ऊपर गिर गई, जिसके नीचे दबकर बुजुर्ग मौत हो गयी.

तहसील प्रशासन ने प्राकृतिक आपदा एवं राहत विभाग को सूचना भेज दी है.

तीनों मृतकों के बारे में शासन को सूचना भेजी गई है. प्राकृतिक आपदा राहत के निर्देश मिलते ही प्रभावित परिवारों को राहत धनराशि दी जाएगी.
राजीव पाण्डेय,एसडीएम, सीतापुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details