सीतापुरः जिले के रेउसा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर रविवार दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से दंपत्ति समेत तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई. 14 लोग आकाशीय बिजली से झुलकर घायल हो गए. मृतकों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है.
रेउसा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी सम्पति (35) पुत्र छोटे अपनी गर्भवती पत्नी फूलन देवी (33) व अन्य मजदूरों के साथ धान के खेत में रोपाई कर रहे थे. इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर सम्पति व फूलनदेवी की मौत हो गई.
वहीं क्षेत्र के केवलपुरवा गांव के संजय (35) पुत्र चेतराम, बेटी निशा (7) के साथ आम के बाग में बैठे थे. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. अस्पताल में संजय को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, सेमरा गांव में धान की रोपाई कर रहे खुशीराम (50) पुत्र मूलचंद्र, शिवराज (40) पुत्र पुत्तू, शिवरानी (32) पत्नी शिवराज, नीरज (30) पुत्र पुत्तू, सुशीला (35) पत्नी रामसेवक सहित पांच लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए.