उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दंपत्ति समेत तीन की मौत, 14 झुलसे - आकाशीय बिजली से हादसा

सीतापुर में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दंपत्ति समेत तीन की मौत हो गई. 14 लोग घायल हो गए. पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

Etv bharat
आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दंपत्ति समेत तीन की मौत, 14 घायल

By

Published : Jul 3, 2022, 5:32 PM IST

सीतापुरः जिले के रेउसा थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर रविवार दोपहर को आकाशीय बिजली गिरने से दंपत्ति समेत तीन लोगों की झुलसकर मौत हो गई. 14 लोग आकाशीय बिजली से झुलकर घायल हो गए. मृतकों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है.

रेउसा थाना क्षेत्र के सेमरा गांव निवासी सम्पति (35) पुत्र छोटे अपनी गर्भवती पत्नी फूलन देवी (33) व अन्य मजदूरों के साथ धान के खेत में रोपाई कर रहे थे. इस दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आकर सम्पति व फूलनदेवी की मौत हो गई.

वहीं क्षेत्र के केवलपुरवा गांव के संजय (35) पुत्र चेतराम, बेटी निशा (7) के साथ आम के बाग में बैठे थे. आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. अस्पताल में संजय को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, सेमरा गांव में धान की रोपाई कर रहे खुशीराम (50) पुत्र मूलचंद्र, शिवराज (40) पुत्र पुत्तू, शिवरानी (32) पत्नी शिवराज, नीरज (30) पुत्र पुत्तू, सुशीला (35) पत्नी रामसेवक सहित पांच लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आकर झुलस गए.

वहीं, थानगांव थाना क्षेत्र के सीपतपुर गांव में रामदेवी (45) पत्नी मूलचंद्र, वीरेंद्र (12) पुत्र मूलचंद्र, केशन (65) सहित आठ लोग गम्भीर रूप से झुलस गए. वीरेंद्र की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया.

घटना की सूचना पाकर तहसीलदार बिसवां अविचल प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार, सीओ बिसवां अभिषेक प्रताप अजेय, थानाध्यक्ष रेउसा ने झुलसे लोगों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी पहुंचाया. थानाध्यक्ष रेउसा ओपी तिवारी ने बताया कि तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. तहसीलदार ने बताया कि मृतकों के परिजनों को मुवावजा दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details