उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: ड्रेस के जूते न पहनने पर शिक्षकों ने छात्र को बेरहमी से पीटा

यूपी के सीतापुर में ग्यारहवीं कक्षा के छात्र को शिक्षकों ने बेरहमी से पीटा. छात्र की तहरीर पर चार शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है.

etv bharat
ग्यारहवीं कक्षा के एक छात्र को शिक्षकों ने बेरहमी से पीटा

By

Published : Dec 2, 2019, 9:52 PM IST

सीतापुर: जिले के आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र की शिक्षकों ने बेरहमी से पिटाई कर दी. छात्र की तहरीर पर चार शिक्षकों प्रदीप द्विवेदी, नैपाल सिंह, जितेन्द्र सिंह और चंद्रकिशोर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. छात्र का कहना है कि इनमें से शिक्षक चंद्रकिशोर निर्दोष हैं. वहीं विद्यालय प्रबंधन ने छात्र पर ड्रेस के जूते न पहनकर आने पर शिक्षकों से बदसलूकी करने का आरोप लगाया है.

ड्रेस के जूते न पहनने पर शिक्षकों ने छात्र को बेरहमी से पीटा.

शिक्षकों ने छात्र को बेरहमी से पीटा
शहर से सटे थाना खैराबाद इलाके में आनंदी देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज स्थित है. जहां शहर कोतवाली के पुलिस लाइन निवासी पुलिस विभाग के फॉलोअर कामता प्रसाद सुधाकर का बेटा अमरदीप ग्यारहवीं कक्षा का छात्र है. छात्र का आरोप है कि बीती 28 नवम्बर को जब वह विद्यालय गया था. इस दौरान विद्यालय के ही चार शिक्षकों ने ड्रेस के जूते न पहनने का आरोप लगाकर उसकी डंडों से जमकर पिटाई करने के साथ जातिसूचक शब्द भी कहे.

इसे भी पढ़ें-बलिया: टीचर ने छात्र को बेरहमी से पीटा, अस्पताल में भर्ती

ABOUT THE AUTHOR

...view details