उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुरः एंबुलेंस चालकों की हड़ताल शुरू, बकाया भुगतान और सुरक्षा किट की मांग

सीतापुर में बकाया भुगतान और सुरक्षा किट की मांग को लेकर सभी एम्बुलेंस कर्मी हड़ताल पर चले गए हैं. जनवरी माह से वेतन और सात माह से पीएफ का पैसा दिया नहीं गया है. ऐसे में वे असुरक्षित और भुखमरी का शिकार हैं.

sitapur news
एंबुलेंस चालकों की हड़ताल

By

Published : Apr 1, 2020, 8:27 AM IST

सीतापुर: बकाया भुगतान और सुरक्षा किट की मांग को लेकर जिले के एम्बुलेंस चालकों ने मंगलवार से हड़ताल शुरू कर दी है. कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच एम्बुलेंस चालकों की हड़ताल से हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.

मंगलवार दोपहर से एम्बुलेंस चालक हड़ताल पर चले गए हैं. इससे जिले में संचालित 97 एम्बुलेंस का चक्का जाम हो गया. एम्बुलेंस चालकों ने बताया कि वे लोग 24×7 अपनी सेवाएं दे रहे हैं, लेकिन उनके लिए कोरोना वायरस से सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. उन्हें पीपीई किट नहीं दी गई है. उनको मास्क, सैनिटाइजर, गाउन, ग्लब्स आदि भी मुहैया नहीं कराये गए हैं.

कर्मियों का कहना है कि उनका बीमा भी नहीं किया गया है और न ही जनवरी माह से वेतन और सात माह से पीएफ का पैसा दिया गया है. ऐसे में वे असुरक्षित और भुखमरी का शिकार हैं, जिसके चलते उन्हें हड़ताल पर जाने का निर्णय लेना पड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details