उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: भारतीय बच्चे को गोद लेने के लिए इस स्पेनिश दंपति ने किया 3 साल इंतजार

यूपी के सीतापुर में स्पेन से आए नि:संतान दंपति ने एक अनाथ बच्चे को गोद लिया. दंपति ने बच्चे को गोद लेने के लिए करीब तीन साल पहले आवेदन किया था. बच्चे को गोद लेने के बाद पति-पत्नी काफी भावुक दिखाई दिए.

भारतीय बच्चे को स्पेनिश दंपति ने लिया गोद.

By

Published : Aug 27, 2019, 12:23 PM IST

Updated : Aug 27, 2019, 3:03 PM IST

सीतापुर:स्पेन से सीतापुर आए एक निःसंतान दंपति ने यहां से एक अनाथ बच्चे को गोद लिया है. कोर्ट के जरिए सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद प्रोबेशन अधिकारी ने बच्चे को स्पेन से आए दंपति को सुपुर्द कर दिया. अब तक यह बच्चा एक संस्था की देखरेख में था. वहीं दंपति बच्चा पाने के बाद काफी खुश दिखाई दिए.

भारतीय बच्चे को स्पेनिश दंपति ने लिया गोद.

तीन साल के बाद गोद मिला बच्चा-

  • स्पेन से आये मार्कोज एंटोनियो गोमेज और पत्नी मारिया लूसिया काल्वोडेल ने एक अनाथ बच्चे को गोद लिया.
  • करीब तीन साल पहले कोर्ट में बच्चे को गोद लेने के लिए आवेदन किया था.
  • तमाम औपचारिकता पूरी करने के बाद सोमवार को दंपति को बच्चा गोद दे दिया गया.
  • सात वर्षीय कार्तिक बालाजी विद्या मंदिर समिति में रह रहा था.
  • बच्चे को गोद लेने के बाद पति-पत्नी काफी भावुक दिखाई दिए.
  • पति-पत्नी ने बच्चे को नये कपड़े पहनाकर दुलार किया और फिर अपने साथ ले गए.

पढ़ें:- बदायूं : नाले के पास छोड़ गए नवजात बेटी, चाइल्ड केयर यूनिट में पलेगी बच्ची

स्पेन के दंपति को बच्चा सुपुर्द किया गया है. प्रत्येक छह माह पर बच्चे के बारे में फॉलोअप किया जाएगा. इसके संबंध में सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बच्चे को विदेशी दंपति को सौंपा गया है.
-अवनीश तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी

Last Updated : Aug 27, 2019, 3:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details