उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

स्टेट हाईवे पर जलभराव, सपा कार्यकर्ताओं ने धान की रोपाई कर जताया विरोध - up latest news

सीतापुर में स्टेट हाईवे पर जलभराव हो गया. इसके विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर धान की रोपाई की.

सपाइयों ने धान की रोपाई कर जताया विरोध
सपाइयों ने धान की रोपाई कर जताया विरोध

By

Published : Jul 31, 2021, 2:19 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 3:34 PM IST

सीतापुर:महोली-हरगांव मार्ग पर हुए जलभराव विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने अनोखा प्रदर्शन किया. यहां सड़क पर हुए जलभराव में सपा कार्यकर्ताओं ने धान की रोपाई की. उन्होंने प्रदेश सरकार के सड़कों के गड्ढा मुक्त होने के दावे को हवा हवाई बताया. सपा कार्यकर्ताओं ने यहां प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर सपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
एनएच 24 बाईपास पर ओवरब्रिज के नीचे हुए जलभराव में सपा कार्यकर्ताओं की धान की रोपाई की. राष्ट्रीय राजमार्ग 24 को चौड़ा करने के लिए महोली में बाईपास बनाया गया है. महोली-हरगांव मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग ओवर ब्रिज के नीचे जल निकासी की व्यवस्था नहीं है. यहां सड़क पर गहरे गड्ढे होने के कारण जलभराव की समस्या रहती है. इस वजह से महोली तहसील मुख्यालय आने और जाने वाले स्थानीय लोगों व वाहनों को चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

कई बार बताने के बावजूद प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. जलभराव की समस्या को लेकर अरुण दीक्षित की अगुवाई में सपा कार्यकर्ताओं ने जलभराव में धान की रोपाई की. सपा नेता अरुण दीक्षित मोनू ने कहा कि इस जलभराव से होकर लोगों को गुजरना पड़ता है. आए दिन लोग इस जलभराव में गिरकर चोटिल हो जाते हैं. इसके बावजूद अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics 2020, Day 9: महिला चक्का फेंक में कमलप्रीत ने किया फाइनल में क्वालीफाई, सीमा बाहर

सपा नेता ने कहा कि भाजपा सरकार ने 15 दिन में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का दावा किया था, लेकिन उनके वादे झूठे निकले. उन्होंने कहा कि वर्ष 2017 में जनता को बरगलाकर भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में सरकार बना ली थी. सत्ता में आने के बाद भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया. सपा नेता अरुण दीक्षित के समर्थकों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इस दौरान गौरव अग्निहोत्री, नितिन कुमार, राजन दीक्षित, आदेश शुक्ल, गुलफाम राजा, अंकित यादव, योगेश यादव, जतिन, दीपक वर्मा, जनार्दन, रामसागर आदि उपस्थित थे.

Last Updated : Jul 31, 2021, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details