उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: पेशी पर गए आरोपियों ने सुरक्षाकर्मियों संग की जमकर दावत, पुलिस टीम निलंबित

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पेशी के लिए गए दो बंदियों ने जमकर दावत की, जिसमें सुरतक्षाकर्मी भी शामिल रहे. मामला प्रकाश में आने के बाद एसपी ने आरोपियों को पेशी के लिए ले जाने वाली पुलिस टीम को निलंबित कर दिया.

पेशी पर गए आरोपियों ने सुरक्षाकर्मियों संग की जमकर दावत.

By

Published : Nov 4, 2019, 6:28 PM IST

सीतापुर: हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध दो बंदियों ने पेशी पर जाने के बाद जमकर दावत उड़ाई और उसमें सुरक्षाकर्मी भी शामिल रहे. वापस लौटने पर जिला जेल में इनकी तलाशी ली जाने लगी तो नशे में धुत बंदियों ने जमकर हंगामा किया, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया. एसपी ने आरोपियों को पेशी पर ले जाने वाली पूरी पुलिस टीम को निलंबित कर दिया है. इस टीम में एक दारोगा और चार सिपाही शामिल रहे.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.

रायबरेली जेल से प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर होकर आए धनंजय सिंह और अजय प्रताप सिंह एक साल से सीतापुर जेल में बंद हैं. ये दोनों आरोपी शनिवार को पेशी पर रायबरेली गए थे. देर रात वापस लौटने पर जब जेल गेट पर इनकी तलाशी ली जाने लगी तो विरोध करते हुए इन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया और जेल अधिकारियों को भी धमकी दी. इसके बाद एडिशनल एसपी समेत मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामला शांत कराकर जब इसकी जांच-पड़ताल की तो पता चला कि पेशी से वापस लौटते समय रास्ते में दोनों आरोपियों और सुरक्षाकर्मियों ने मिलकर शराब और दावत की.

ये भी पढ़ें-प्रोबेशन अधिकारी ने अनुदान में की कटौती, बच्चे लेकर कार्यालय पहुंची बाल गृह अधीक्षिका

इस तथ्य की जानकारी होने के बाद उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया और इसकी रिपोर्ट एसपी को भेजी गई. एसपी एलआर कुमार ने प्रथम दृष्टया पूरी पुलिस टीम को दोषी पाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी से पूरे मामले की जांच कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details