सीतापुरःविकास कार्यों की जांच करने एक टीम जिले केमहोली इलाके के चाऊबिरवा व इमलिया गांव में विकास में बड़ी धांधली का पता चला. ग्रामीणों ने खुद विकास कार्यों को लेकर ग्राम प्रधान की पोल जांच टीम के सामने खोल दी.
ग्रामीण श्याम किशोर की शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच टीम को निर्देश दिया. जांच टीम ने बताया कि गांव में करीब साढ़े चार लाख रुपये से दो बार स्ट्रीट लाइट लगवाई गई थी. पहली बार लगी स्ट्रीट लाइटों को खराब दिखा करके दूसरी लगवाने के लिए धांधली की गई. यही नहीं रास्ता निर्माण, हैंडपंप आदि में धांधली की गई है. जिसकी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी गई है.
सीतापुर में ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने संज्ञान लिया.
- ग्रामीणों की शिकायत पर शौचालय, आवास आदि विकास कार्यों की जांच की गई.
- स्ट्रीट लाइट, सड़क निर्माण, हैंडपंप आदि में धांधली होने की शिकायत की
- जांच अधिकारी के सामने ग्रामीणों ने प्रधान की पोल खोल दी.
- गांव में करीब साढ़े चार लाख रुपये से दो बार स्ट्रीट लाइट लगवाई गई थी
- स्ट्रीट लाइटों को खराब दिखा करके दूसरी लगवाने के लिए धांधली की गई.
इसे भी पढ़ें-सीतापुर: महिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
जांच अधिकारी आरपी यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में, जिसकी जांच की गई है. कुछ चीजें सामने आयी हैं. इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को भी सौंपी जाएगी.
- आरपी यादव, जांच अधिकारी