सीतापुर:लोंगो को उनकी मंजिल तक पहुंचाने में सारथी की भूमिका निभाने वाला परिवहन निगम इन दिनों घाटा झेलने को मजबूर है. सरकार के निर्देश पर बस सेवा तो शुरू कर दी गई है, लेकिन यात्रियों की संख्या पहले के मुकाबले काफी कम है. लिहाजा परिवहन निगम की आय 60 फीसदी तक ही सिमट कर रह गई है. विभाग के अधिकारियों का यह भी कहना है कि अभी उत्तराखंड और नेपाल को जोड़ने वाली बस सेवाओं के अलावा कुछ ग्रामीण रूट की सेवाएं शुरू नहीं की गई हैं.
110 डीपो की बसें और 77 अनुबंधित बसों का होता है संचालन
सीतापुर डिपो के बेड़े में 110 रोडवेज की बसें हैं, जबकि इसके अलावा 77 अनुबंधित बसों को लॉकडाउन के पहले तक चलाया जा रहा था. लॉकडाउन के दौरान बस सेवा पूरी तरह से बंद कर दी गई थी. इसके बाद अनलॉक प्रथम में परिवहन निगम की बसों का संचालन शुरू किया गया. बस सेवा शुरू होने के बाद यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हुई, लेकिन अब भी यह संख्या 60 फीसदी से अधिक नहीं पहुंच पा रही है.