उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: बैंकर्स की जिला सलाहकार समिति के साथ डीएम ने की बैठक

यूपी के सीतापुर जिला के डीएम अखिलेश तिवारी ने बैंकर्स की जिला सलाहकार समिति के साथ बैठक की. उन्होंने बैंकों के माध्यम से संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि बैंकर्स कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये सभी को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएं तथा लक्ष्यों को समय से पूरा करें.

डीएम की बैंकर्स जिला सलाहकार समिति के साथ बैठक
डीएम की बैंकर्स जिला सलाहकार समिति के साथ बैठक

By

Published : Jul 29, 2020, 7:29 PM IST

सीतापुर : जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बैंकर्स की जिला सलाहकार समिति के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने बैंकों के माध्यम से संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये. डीएम ने कहा कि बैंकर्स कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुये सभी को बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराएं तथा लक्ष्यों को समय से पूरा करें.

सीडी रेशियो की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने 40 प्रतिशत से कम सीडी रेशियो वाले बैंक जैसे नैनीताल बैंक, बैंक ऑफ इण्डिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनाइटेड बैंक ऑफ इण्डिया तथा यूको बैंक के जिला समन्वयकों को तत्काल इसमें सुधार लाने के लिए निर्देशित किया.

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि फसल बीमा से संबंधित समस्त कार्य दिनांक 31 जुलाई तक पूर्ण किये जाएं. साथ ही पोर्टल पर फीडिंग भी सुनिश्चित की जाए.

जिलाधिकारी ने केसीसी डेयरी के अन्तर्गत ऋण हेतु विशेष अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये. उन्होंने कोविड-19 एमएसएमई उद्योग हेतु कर्ज एवं आर्थिक पैकेज जीईसीएलएस, केसीसी तथा अन्य कृषि ऋण, पीएम किसान योजना के साथ-साथ सरकार द्वारा प्रायोजित ऋण योजनाओं की समीक्षा की.

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम तथा एक जनपद एक उत्पाद के अन्तर्गत प्राप्त आवेदनों को तत्काल निस्तारित किये जाने के निर्देश दिये.

जिलाधिकारी ने कहा कि बैंकों में कोविड प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन सुनिश्चित किया जाये. बैंकों में आने वाले ग्राहकों को मास्क उपलब्ध कराए जाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी विशेष ध्यान रखा जाए. बैंकों में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य भी सुनिश्चित कराया जाए.

बैठक के दौरान उप निदेशक कृषि अरविन्द मोहन मिश्रा, लीड बैंक मैनेजर सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details