सीतापुर: पूंजी निवेश और औद्योगिक विकास के लिए सरकार की योजना परवान नहीं चढ़ पा रही है. सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के जिन चार जिलों के जिलाधिकारियों के कामकाज पर असंतोष व्यक्त किया है, उसमें सीतापुर जिले का नाम भी शामिल है.
प्रदेश के चार पिछड़े जिलों में सीतापुर भी हुआ शामिल
इन्वेस्टर्स समिट 2018 में औद्योगिक विकास के लिए कुछ जिलों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे, जिसमे सीतापुर के भी चार प्रमुख व्यापारियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर अपने प्रस्ताव दिए थे. लेकिन किसी कारणवश प्रक्रिया अधर में ही लटकी रह गई. ऐसे में सीतापुर की प्रगति को लेकर सीएम ने स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं.
औद्योगिक विकास में पिछड़ा जिला
औद्योगिक विकास में पिछड़ा सीतापुर
- इन्वेस्टर्स समिट 2018 में औद्योगिक विकास के लिए कुछ जिलों से प्रस्ताव आमंत्रित किए गए थे.
- जिसमें सीतापुर के भी चार प्रमुख व्यापारियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर अपने प्रस्ताव दिए थे.
- जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण इन प्रस्तावों की प्रक्रिया अधर में ही लटकी रह गई.
- प्रक्रिया पूरी न होने के कारण किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई.
- पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने समीक्षा के दौरान सीतापुर की प्रगति पर गहरा असंतोष जताया.
- सीतापुर की प्रगति को लेकर सीएम ने स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश भी दिए.