उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: डीएम ने दिए निर्देश, बुधवार से क्रमवार तरीके से खुलेंगी दुकानें - 20 मई से खुलेंगी दुकानें

सीतापुर में जिला प्रशासन ने व्यापारियों के साथ बैठक कर बाजार खोलने की रणनीति तैयार की. डीएम ने बताया कि बुधवार से दैनिक उपयोग की सारी दुकानें क्रमवार तरीके से खोली जाएंगी.

बुधवार से क्रमवार तरीके से खुलेंगी दुकानें
बुधवार से क्रमवार तरीके से खुलेंगी दुकानें

By

Published : May 18, 2020, 5:19 PM IST

सीतापुर: जिला प्रशासन ने सोमवार को व्यापारियों के साथ बैठक की. बैठक में बुधवार से दैनिक उपयोग की वस्तुओं की दुकानों को क्रमवार तरीके से खोलने की रणनीति बनाई गई है.

बाजार खुलने पर हुई चर्चा
लॉकडाउन 4.0 लागू होने के बाद जिला प्रशासन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक की. बैठक में बाजार खोलने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई. दोनों पक्षों की ओर से चर्चा के बाद दैनिक उपयोग की वस्तुओं को क्रमवार तरीके से खोलने पर आम सहमति जताई गई.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य
जिलाधिकारी ने बताया कि बुधवार से एक-एक दिन एक-एक व्यवसाय से संबंधित दुकानों को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है. यह व्यवस्था शहर के मुख्य बाजार और अन्य कस्बों में भी अपनाई जाएगी. दुकान के संचालन में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा. दुकानों को खोलने से पहले मंगलवार को सभी दुकानों का सैनिटाइजेशन कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details