उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर में दुकानदार ने तिरंगे का किया अपमान, केस दर्ज

सीतापुर में तिरंगे का अपमान करने वाले एक शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इश शख्स ने तिरंगे से दुकान पर पोछा लगाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. हालांकि, ईटीवी भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.

sitapur
sitapur

By

Published : Mar 21, 2023, 7:20 AM IST

सीतापुर: देश के राष्ट्रीय ध्वज के लिए यूं तो लोग जान न्योछावर कर देते हैं. उसे गिराना तो दूर लोग उसे झुकता हुआ भी देखना पसंद नहीं करते. लेकिन, सीतापुर शहर कोतवाली इलाके में तिरंगे का अपमान करने का मामला सामने आया है. यहां एक दुकान पर युवक तिरंगे को पोछा बनाकर उससे दुकान में सफाई कर रहा है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. मामला तूल पकड़ने के बाद शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी की पड़ताल कर उसके विरुद्ध केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर रविवार सुबह एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स तिरंगे का पोछा बनाकर दुकान में सफाई कर रहा है. तिरंगे के अपमान के कारण यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगा. इसकी जानकारी शहर कोतवाली पुलिस को भी मिली. पुलिस ने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जब तफ्तीश की तो पता चला कि वीडियो में दिखने वाला शख्स सूरज पुत्र सुरेश चंद्र है.

वह शहर के मोहल्ला चौधरी टोला का निवासी है और श्यामनाथ मंदिर के निकट सर्राफा का काम करता है. कोतवाली पुलिस ने प्रकरण में राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अधिनियम धारा 2 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आरोपी सूरज की तलाश शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें:हिस्ट्रीशीटर ने गले में तख्ती डालकर थाने में किया सरेंडर, कहा-अब मैं कभी अपराध नहीं करूंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details