सीतापुर: संघ के स्वयंसेवकों की तरफ से निकाली गई साहसिक साइकिल यात्रा रविवार को नैमिष धाम होकर बिसवां के पत्थर शिवालय पर आकर संपन्न हो गयी. इस साहसिक यात्रा का संदना, मिश्रिख, सिधौली, मास्टरबाग, कंदुनी, टेड़वा और पत्थर शिवालय पर पुष्प वर्षा कर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया.
संघ के स्वयंसेवकों की साहसिक साइकिल यात्रा संपन्न, दिया ये संदेश - नैमिष धाम
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में संघ के स्वयंसेवकों ने राम मंदिर निर्माण में लोगों की सहभागिता के लिए साहसिक साइकिल यात्रा का आयोजन किया था. यात्रा दल में शामिल 150 लोगों ने हर घर से एक व्यक्ति को राम मंदिर निर्माण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया. ये यात्रा रविवार को नैमिष धाम से निकलकर बिसवां में संपन्न हो गई.
आरएसएस की साहसिक साइकिल यात्रा सपन्न.
साइकिल यात्रा को संबोधित करते हुए भाजपा नेता सलिल सेठ ने कहा कि राम मंदिर में हमारी सांस्कृतिक धरोहर और राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के लिए लोगों में अलख जगाने के लिए साहसिक यात्रा निकाली जा रही है, जिससे प्रत्येक गांव के प्रत्येक घर से एक व्यक्ति इस मंदिर निर्माण में अपनी सहभागिता देकर साहसिक कार्य करे. इस साहसिक साइकिल में रामपुर, मथुरा, महमूदाबाद, बिसवां, रेउसा और सकरन इत्यादि के कुल 150 लोग शामिल थे.