उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरएसएस के कार्यक्रम में उड़ी कानून की धज्जियां, कार्यकर्ताओं ने की हर्ष फायरिंग

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस और विजयदशमी उत्सव मनाया गया. इस दौरान आरएसएस कार्यकर्ताओं ने हर्ष फायरिंग की, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने फायरिंग करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई के निर्देश दिए.

By

Published : Oct 9, 2019, 3:46 AM IST

हर्ष फायरिंग करते कार्यकर्ता.

सीतापुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्थापना दिवस और विजयदशमी कार्यक्रम के दौरान कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. निषेधाज्ञा लागू होने के बावजूद गणवेश धारी उत्साही कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक रूप से हर्ष फायरिंग की. फायरिंग होने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामला प्रकाश में आने के बाद पुलिस प्रशासन ने फायरिंग करने वालों को चिन्हित कर कार्रवाई करे का आश्वासन दिलाया है.

जानकारी देते अपर पुलिस अधीक्षक.


क्या है पूरा मामला

  • शहर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला प्रेम नगर स्थित झूले लाल पार्क में मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस और विजयदशमी उत्सव मनाया गया.
  • इस दौरान संघ के वक्ताओं ने संघ के क्रिया कलापों पर विस्तार से चर्चा की.
  • इसके बाद वहां पर शस्त्र पूजन का कार्यक्रम भी संपन्न कराया गया.
  • सार्वजनिक रूप से वहां शस्त्रों को एक साथ रखकर पूजन की परंपरा निभाई गई.

ये भी पढ़ें-सीतापुरः झगड़े में गई तीन दिन की बच्ची की जान, पटककर हत्या करने का आरोप

धारा 144 लागू होने के बाद हुई फायरिंग

  • पूजन का कार्यक्रम समाप्त होते ही संघ के उत्साही कार्यकर्ताओं ने धारा 144 लागू होने के बावजूद वहां पर सार्वजनिक रूप से हर्ष फायरिंग की.
  • फायरिंग होने से इलाके में सनसनी फैल गई.
  • मामला जब पुलिस के आलाधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए.
  • इसके बाद स्थानीय पुलिस दोषियों को चिन्हित करने में जुट गई है.

अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह ने बताया कि फायरिंग करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details