उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Sitapur में निर्माणाधीन मकान की छत गिरी, 1 की मौत और 8 अन्य घायल - house collapsed in Sitapur

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सोमवार देर रात निर्माणाधीन मकान की छत (House collapsed in Sitapur) गिर गयी. छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. वहीं 8 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये.

Etv Bharat Roof of under construction house collapsed in Sitapur
house collapsed in Sitapur सीतापुर में मकान की छत गिरी

By

Published : Mar 7, 2023, 6:45 AM IST

सीतापुर:उत्तर प्रदेश के सीतापुर में सोमवार देर रात निर्माणाधीन मकान की छत (House collapsed in Sitapur) गिर गयी. इस हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. मकान की शटरिंग ढहने के कारण मकान की छत गिर गई. छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी. ये मजदूर मकान के निर्माण में शामिल था. वहीं 8 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. डॉक्टरों के मुताबिक दो मजदूरों की हालत नाजुक है.

मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के मुताबिक बड़ा भारी गांव में निर्माणाधीन पराग रस्क फैक्ट्री की शटरिंग गिर गयी. इसमें एक शख्स की मौत हो गई. इसके अलावा 8 अन्य मजदूर घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. 6 की हालत स्थिर है. वहीं दो की हालत नाजुक बतायी जा रही है.

आरसीसी स्लैब क्यों फटता है?: जब नमी के कारण परिवेश में कंक्रीट सख्त होने लगती है, तो शुरू में कुछ विस्तार होता है. बाद के संकुचन के एक हिस्से को ऑफसेट करता है. इसीलिए उचित व्यवस्था न होने पर RCC स्लैब में संकुचन दरार दिखाई दे सकती है. पानी की सामग्री - मिश्रण में पानी की मात्रा जितनी अधिक होगी, संकुचन भी उतनी ही अधिक होगा.

छत में कितने मिमी (mm) का सरिया लगता है?आमतौर पर 10 mm और 8 mm व्यास के स्टील बार का इस्तेमाल छत स्लैब में किया जाता है. छत के बीम में 12 mm और 16 mm व्यास वाले सरिया लगता है. छत में सरिया लगाने के दौरान, मेन बार में अंतर 5 से 6 इंच और डिस्ट्रीब्यूशन बार में 6 से 8 इंच दिया जाता है.

मकान का छत डालने के लिए कई बार ज्योतिषी से तिथि और दिन भी पूछते हैं. जानकारों का मानना है कि मकान का छत डालने के लिए सबसे अच्छे दिन रविवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार है. लोगों को इन दिनों में ही मकान का छत डलवानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- बस्ती में मकान निर्माण में लगे मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत, पुलिस ने डॉक्टर पर दर्ज किया मुकदमा

ABOUT THE AUTHOR

...view details