उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के डर से अंतिम यात्र में नहीं शामिल हुए लोग, पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस ने मिशाल पेश करते हुए चार वर्षीय मासूम का अंतिम संस्कार कराया. दरअसल शुक्रवार को लंबी बीमारी के कारण मासूम की मौत हो गई. वहीं कोरोना वायरस के डर से गांव और परिवार के लोगों ने अंतिम संस्कार में आना मुनासिब नहीं समझा.

सीतापुर में पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार.
कोरोना के डर से अंतिम यात्र में नहीं शामिल हुए लोग

By

Published : Mar 28, 2020, 8:34 PM IST

सीतापुर:जनपद अन्तर्गत अटरिया थाना क्षेत्र के एक गांव मे काफी दिन से बीमार चल रही चार वर्षीय सुमन की मौत हो गई. सुमन की मौत होने से कोरोना के अफवाह के कारण अतिम संस्कार में लोग नहीं पहुंचे. लोगों के न आने से पुलिस ने अंतिम संस्कार कराकर पुलिस मित्र की मिसाल पेश की.

अटरिया थाना क्षेत्र के धरवा गांव निवासी अरुण मिश्रा की 4 वर्षीय पुत्री सुमन की शुक्रवार शाम को लम्बी बीमारी के चलते मौत हो गयी. पुत्री के अंतिम संस्कार में कोरोना वायरस के डर से गांव और परिवार के लोगों ने आना मुनासिब नहीं समझा.

सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस एसआई शिव सिंह यादव ने मौके पर पहुंच कर लोगों की कमी को दूर कर बच्ची का अंतिम संस्कार कराया और परेशान पिता से हर सम्भव मदद की बात कही. पुलिस मित्र की मिसाल पेश करने वाले एसआई शिव सिंह यादव की क्षेत्र में तमाम लोगों ने तारीफ की.

ये भी पढ़ें-विधायक शशांक त्रिवेदी ने लॉकडाउन का किया समर्थन, कहा- बेटे से सीख रहा हूं गिटार बजाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details