उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: बेटे ने की माता-पिता की निर्मम हत्या, गिरफ्तार - सीतापुर पुलिस

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पुलिस ने माता-पिता की निर्मम हत्या के आरोप में बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम घटना की जांच में जुटी और आरोपी बेटे से पूछताछ जारी है.

माता-पिता की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार.
माता-पिता की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jun 27, 2020, 3:07 AM IST

सीतापुर:जिले के हरगांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने माता-पिता की हत्या के आरोप में बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार शाम हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस घटना की जांच में जुटी है और आरोपी से पूछताछ जारी है.

घटना जिले के हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पीतपुर नकुडी में शुक्रवार की शाम को हुई थी. यहां के निवासी संतोष ने अपने 65 वर्षीय पिता गंगाराम और 63 वर्षीय माता शिवरानी की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी.

घटना के बारे में बताया जाता है कि संतोष नशे का आदी है. वह अपने माता पिता पर खेत बेचने के लिए दबाव बना रहा था, लेकिन वे इसके लिए राजी नहीं थे. इसी के चलते हुए विवाद के दौरान संतोष ने पिता को बेलचे से हमला कर मौत के घाट उतार दिया था.

फिर बाद माता के सिर पर बेलचे से कई वार करने बाद पास ही में बह रही नहर में डुबोकर मार दिया. घटना की सूचना पाकर एसएचओ हरगांव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उससे घटना के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें-सीतापुर: 3 वर्षीय बच्ची का गोमती नदी में उतराता मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details