सीतापुर :जिले के अहमदपुर जट गांव निवासी मोहम्मद हारून के घर पर गुरुवार को पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने सपा नेता के भाई समेत 22 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 8 लाख 48 हजार 850 रुपये बरामद किए गए हैं.
मौके से पुलिस ने वाहनों को भी अपने कब्जे में लेकर सीज कर दिया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, गिरफ्तार मुख्य अभियुक्त मोहम्मद हारुन, सपा नेता मोहम्मद हसीन का भाई बताया जा रहा है.
मामले में सिधौली कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के मुताबिक मोहम्मद हारुन समेत 22 अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से तलाशी में 6 लाख 80 हजार 300 रुपये और जुए की फड़ से 1 लाख 68 हजार 850 रुपये बरामद हुए हैं.
साथ ही मौके से 27 मोबाइल फोन, 6 चारपहिया वाहन, 52 ताश के पत्तों की गड्डी भी बरामद किया गया है. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ 440/21 समेत कई संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें- Farmers Protest : किसान आंदोलन स्थगित, 11 दिसंबर से घर लौटेंगे आंदोलनकारी
सीओ यादुवेन्द ने बताया कि जिले के सिधौली थानाक्षेत्र के अंतर्गत एक घर में जुआं खेले जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए सिधौली पुलिस व स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम की तरफ से दबिश दी गई.
इसके बाद जांच अधिकारी की मौजूदगी में 22 अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया. इनके पास से बड़ी रकम बरामद की गई है. आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप