सीतापुर:जिले में ऐसिड अटैक मामले में एक संदिग्ध युवक को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया था. पुलिस द्वारा पांच दिनों तक बेरहमी से पिटाई किए जाने का आरोप लगाते हुए परिजनों के साथ काफी लोगों ने कोतवाली का घेराव किया. सूचना पर पहुंचे सीओ ने परिजनों को समझा-बुझाकर युवक को रिहा कर दिया.
25-26 मई की रात में फेंका गया था ऐसिड
सिधौली कस्बे के मोहल्ला बहादुरपुर में 25-26 मई की रात अपने घर के बाहर सो रहे अनिल कुमार उर्फ पट्टे पुत्र पुत्तीलाल पर किसी अज्ञात ने ऐसिड फेंक दिया था, जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था. घायल अनिल का इलाज जिला अस्पताल में किया गया. ऐसिड के शिकार हुए युवक ने मोहल्ले के ही अनूप पुत्र अनिल पर शक जताया था.
कोतवाली पुलिस ने अनिल को पूछताछ के लिए दो बार कोतवाली ले जाकर पूछताछ की थी. परिजनों का आरोप है कि 7 जून को पुलिस तीसरी बार अनूप को पूछताछ के लिए घर से उठा लाई थी. परिजनों का कहना है कि कोतवाली पुलिस लगातार पांच दिनों से अनिल की बेरहमी से पिटाई कर जबरदस्ती जुर्म कबूलवाने की कोशिश कर रही थी.