सीतापुर: जिले में अनलॉक 1 में लोग घरों से निकल रहे हैं. वहीं महिलाओं के जनधन खातों में केन्द्र सरकार की ओर भेजे गई 500 रुपये निकालने के लिए बैंकों में भीड़ लग रही है. प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है.
सीतापुर: बैंकों के बाहर भारी भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन
सीतापुर में बैंकों के बाहर लंबी कतारें लग रही हैं. महिलाएं अपने जनधन खाते में आए 500 रुपये निकालने पहुंच रही हैं. ऐसे में बैंक के बाहर काफी भीड़ इकट्ठा होने से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है.
बुधवार को आर्यावर्त बैंक और बैंक आफ इंडिया के बाहर लोगों की भीड़ देखने को मिली. महिलाएं अपने जनधन खातों से पैसे निकालने पहुंची थीं. बैंक अंदर तो भरे ही थी, साथ ही बैंक के बाहर भी काफी लोग खड़े होकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे. तैनात होम गार्ड भी नाकाम नजर आए.
नगर में एसबीआई, इलाहाबाद बैंक सहित अन्य कई शाखाओं का भी आर्यावर्त बैंक और बैंक आफ इंडिया जैसा ही हाल है. लोगों की भीड़ को काबू करना काफी मुश्किल हो रहा है. वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जो महिलाओं की भीड़ की वजह से अपना जमा पैसा नहीं निकाल पा रहे. बैंक कर्मी भी परेशान हैं और ऐसे में काम के दौरान लोगों को व्यवस्थित करना मुश्किल हो रहा है. इस मामले में एसडीएम राजीव पाण्डेय का कहना है कि वे खुद बैंकों का दौरा कर रहे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराने की कोशिश कर रहे हैं.