सीतापुर:सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा ने कहा कि महंगाई, भुखमरी, बेरोजगारी से चहुंओर जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. वहीं, सत्ता के नशे में चूर बीजेपी के नेताओं को कहीं महंगाई नहीं दिख रही है. ये निरंकुश, भ्रष्टाचार में डूबी बीजेपी सरकार जनता के लाचारी का मजाक बना रही है. हर जगह लोकतंत्र को लूटतंत्र में बनाने में मशगूल है.
दरअसल, शनिवार को सपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरणमय नंदा व युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने संयुक्त रूप से सीतापुर समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता की.
इस दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी जहरीले नाग की तरह जहर फैलाकर, झूठ बोलकर, सत्तासुख के लोलुप होकर जनता के परेशानियों को अनदेखा कर रही है.
महंगाई से मर रही जनता, बीजेपी को नहीं दे रहा दिखाई : किरणमय नंदा इसका अंत निश्चित है क्योंकि झूठ की दीवार ज्यादा नहीं टिकती. कहा कि बीजेपी केवल पूर्व में सपा के किए विकास कार्यों को अपना बताने व दोबारा से उनका फीता काटने का ही काम किया है. जो जनता जान चुकी है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक वादा नहीं निभाया. केवल रस्सी का सांप बनाया. इन लोगों ने कालाधन लाने, सभी को 15 लाख देने, रोजगार देने का झूठा सपना दिखाया. जनता को दिया कुछ भी नहीं. जो कुछ था, वह भी छीनने का काम किया.
यह भी पढ़ें :बीजेपी विषधर सांप है, ये जहर ही उगलती है : किरणमय नंदा
इन लोगों ने जनता को बस दिया तो सिर्फ बेरोजगारी, भूखमरी, हजारों किलोमीटर परिवार समेत पैदल दौड़ाना, अंतिम संस्कार के लिए दर-दर लकड़ियों के लिए भटकाने का ही काम इस सरकार ने किया.
इसका जवाब देने का अब सही समय आ गया. लोग गिन-गिनकर इनके कारनामों का बदला लेने को तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अखिलेश की आंधी इस लोकतंत्र की दुश्मन बीजेपी सरकार का चिह्न मिटा देगी.
बीजेपी ने खूब नाम बदले, अब जनता बदलेगी सरकार का नाम: विकास यादव
वार्ता को संबोधित करते हुए युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार सपा के पूर्व में किए गए विकास कार्यों का नाम बदलकर जनता से केवल धोखा किया. अब जनता जवाब देते हुए सरकार का नाम बदलेगी. कहा कि जनता ने तिल-तिल कर बीजेपी सरकार के तानाशाही कार्यकाल को काटा है.
इससे पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल यादव के घर जाकर उनके पुत्र स्व.प्रदीप यादव को श्रद्धांजलि दी व परिवार से मिले. इसके बाद जिले की नौ विधानसभा के टिकट आवेदकों, पूर्व मंत्री व पूर्व विधायकों, फ्रंटल के समस्त जिलाध्यक्षो से मुलाकात कर उनमें जोश भरा. सभी ने अखिलेश यादव के अगुवाई में सपा सरकार बनाने का संकल्प किया.
इस दौरान युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवमूर्ति राना, लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव प्रवीण सैनी, जिलाध्यक्ष क्षत्रपाल यादव, महासचिव मसूद आलम अंसारी, जिला सचिव शेखर यादव, कार्यालय प्रभारी जय सिंह यादव सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.