उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: राशन लेने जा रही महिला को DCM ने रौंदा, मौके पर मौत - सीतापुर खबर

यूपी के सीतापुर के रेउसा थाना क्षेत्र में सड़क पार कर रही एक महिला को डीसीएम ने रौद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. महिला कोटे की दुकान से राशन लेने जा रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

राशन लेने जा रही महिला को डीसीएम ने रौंदा.
राशन लेने जा रही महिला को डीसीएम ने रौंदा.

By

Published : Apr 2, 2020, 12:45 PM IST

सीतापुर: जिले के रेउसा थाना क्षेत्र में राशन लेने जा रही एक महिला को सड़क पार करते समय डीसीएम ने रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

राशन लेने जा रही महिला को डीसीएम ने रौंदा.

घटना रेउसा थाना क्षेत्र अंतर्गत तंबौर मार्ग की है. रेउसा थाना क्षेत्र के सिकड़िहा गांव की रहने वाली मूला देवी अपने घर से पड़ोस के बभनावा गांव से कोटे से राशन लेने जा रही थीं, जैसे ही वह रेउसा तंबौर मार्ग पार करने लगीं, इसी दौरान रेउसा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डीसीएम ने उनको कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद डीसीएम अनियंत्रित होकर वहीं पलट गया. इस दौरान मौका पाकर ड्राइवर फरार हो गया.

इसे भी पढ़ें-सीतापुर: लॉकडाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों की बढ़ी परेशानी

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष रेउसा ने बताया कि खलासी को हिरासत में ले लिया गया है. संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपी चालक की तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details