उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: पेड़ के नीचे मिला एक माह पुराना नर कंकाल

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में खेत में एक पेड़ के नीचे एक माह पुराना नर कंकाल मिलने की घटना सामने आयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की. वहीं ग्रामीणों ने यह कंकाल गायब हुए युवक का होने की आशंका जताई है.

etv bharat
घटना स्थल पर मौजूद पुलिस.

By

Published : Jun 28, 2020, 10:11 PM IST

सीतापुर: जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र के मिश्रापुर और दुलारपुर गांव के बीच खेत में एक पेड़ के नीचे करीब एक माह पुराना एक युवक का कंकाल मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंकाल के बिखरे अवशेषों को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है. वहीं लोग 20 दिनों से गायब मिश्रापुर निवासी मानसिक रूप से बीमार 22 वर्षीय युवक का कंकाल होने की आशंका जता रहे हैं.

रविवार को स्थानीय लोगों द्वारा मिश्रापुर और दुलारपुर गांव के बीच स्थित एक पीपल के पेड़ के पास एक मानव कंकाल का सिर देखा गया. उस कंकाल के अवशेष भी कुछ दूर पर पड़े थे. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पेड़ पर एक गमछा और एक शॉल भी लटक रहा था.

ग्रामीणों ने बताया कि करीब 20 दिनों पहले गांव के ही रमेश का 22 वर्षीय बेटा अनुज बिना घर पर बताए कहीं चला गया और वापस लौट कर नहीं गया. ग्रामीणों के अनुसार वह मानसिक रूप से बीमार भी था. सूचना पर कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार, उपनिरीक्षक बालक रामपाल, कांस्टेबल अवधेश यादव सहित कई पुलिसकर्मी पहुंचे और कंकाल के अवशेष को एकत्र कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

पहले भी जिले में मिला है कंकाल

फरवरी 2015 में जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र में नौ माह से लापता एक युवक का नर कंकाल घर के निकट तालाब से बरामद हुआ. कंकाल पर कपड़ों को देखकर परिजनों ने मृतक की पहचान की थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने नर कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. इसके अलावा मई 2019 में तालगांव थाना क्षेत्र के परसेंडी इलाके में एक खाली पड़े प्लाट में सफाई के दौरान भी एक युवक का नर कंकाल मिला था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details