उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को तेज रफ्तार SUV ने मारी टक्कर, मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक तेज रफ्तार एसयूवी ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसा सिधौली कोतवाली क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर हुआ.

accident concept Image
एक्सीडेंट कॉन्सेस्ट इमेंज

By

Published : Nov 16, 2020, 2:00 AM IST

सीतापुर: जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में गड़िया हसनपुर गांव के पर राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर तेज रफ्तार जाइलो गाड़ी ने सड़क पार कर रहे एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

रविवार देर शाम सिधौली कोतवाली क्षेत्र के गड़िया हसनपुर गांव निवासी पाले (35 वर्ष) पुत्र गजराज फसल की जानवरों से रखवाली करने के लिए घर से अपने खेत की तरफ जा रहा था. इस दौरान जब वह राष्ट्रीय राजमार्ग 24 को पार कर रहा था तभी लखनऊ से सीतापुर की ओर जा रही तेज रफ्तार जाइलो गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी. जिससे पाले की मौके पर ही मौत हो गई. इस सड़क हादसे के बाद कार आरोपी चालक गाड़ी को मौके पर छोडकर फरार हो गया.

सिधौली कोतवाली प्रभारी रामप्रकाश ने बताया कि गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details