उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत, दो घायल - मार्ग दुर्घटना में मौत

सीतापुर में दो मोटरसाइकिलों की जोरदार भिड़ंत में एक की मौत हो गई. वहीं दो घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की.

etv bharat
सड़क हादसे में युवक की मौत.

By

Published : Nov 15, 2020, 12:04 PM IST

सीतापुर: जिले के रेउसा थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. इस सड़क हादसे में एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई. वही दो अन्य घायल हो गए.

दरअसल, रविवार सुबह लगभग 8 बजे रेउसा थाना क्षेत्र के रेउसा कस्बा निवासी अवधेश उर्फ छोटू (24) पुत्र बाबूराम और नई बस्ती रेउसा निवासी प्रकाश (54) पुत्र जगन्नाथ बाइक से नैमिष जा रहे थे. रेउसा बिसवां मार्ग पर काशीपुर चौराहे के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में अवधेश उर्फ छोटू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वही प्रकाश पुत्र जगन्नाथ निवासी नई बस्ती रेउसा और सुरेंद्र कुमार (17) पुत्र वेद प्रकाश निवासी शिवपुर देवरिया थाना सदरपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से पुलिस ने सीएचसी रेउसा में भर्ती कराया. जहां से चिकित्सकों ने सुरेंद्र कुमार की गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

रेउसा थानाध्यक्ष पुष्प राज कुशवाहा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं चिकित्सकों ने सुरेंद्र कुमार की गम्भीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details