सीतापुर:पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीतापुर पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने भाजपा के जन विश्वास यात्रा को जनता को धोका देने वाली यात्रा करार देते हुए कहा कि जब काम करना था तो किए नहीं, अब झूठे सपने बांटने निकले हैं. दरअसल, राजभर जिले के मिश्रिख विधानसभा क्षेत्र के मछरेहटा स्थित मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. वहीं, उन्होंने कहा कि अब जनता जाग गई है और 2022 के चुनाव में जनता ही अब भाजपा को जवाब देगी.
उन्होंने कहा कि योगी जी घबराओं मत 2022 में कुर्सी से उतार कर वहां पहुंचाएंगे, जहां से आए थे. साथ ही कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार, गुंडा राज आज चरम पर है. जिस कारण जनता अब ऊब चुकी है. खैर, भाजपा जन विश्वास यात्रा निकाल कर फिर से प्रदेश की जनता को धोखा देने की कोशिश कर रही है. लेकिन अब यह संभव नहीं है, क्योंकि जनता जग गई है.
साथ ही उन्होंने कहा कि आज किसान से लेकर आम जनता योगी जी के ललका सांड से परेशान हैं, जहां देखो वहां ललका सांड किसानों को नुकसान पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि आप कभी ट्रामा सेन्टर चले जाए तो रोड पर खड़े योगी जी के ललका सांडों से लड़कर आए मरीज ही नजर आएंगे.