उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा जन विश्वास यात्रा नहीं, जनता को धोखा देने वाली यात्रा निकाल रही है: ओमप्रकाश राजभर - मिश्रिख विधानसभा क्षेत्र

अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीतापुर पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने प्रदेश की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ भाजपा के जन विश्वास यात्रा को जनता को धोका देने वाली यात्रा करार दिया.

योगी सरकार पर राजभर का प्रहार
योगी सरकार पर राजभर का प्रहार

By

Published : Dec 28, 2021, 9:13 AM IST

Updated : Dec 28, 2021, 9:22 AM IST

सीतापुर:पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सीतापुर पहुंचे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर (Omprakash Rajbhar) ने सूबे की योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने भाजपा के जन विश्वास यात्रा को जनता को धोका देने वाली यात्रा करार देते हुए कहा कि जब काम करना था तो किए नहीं, अब झूठे सपने बांटने निकले हैं. दरअसल, राजभर जिले के मिश्रिख विधानसभा क्षेत्र के मछरेहटा स्थित मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. वहीं, उन्होंने कहा कि अब जनता जाग गई है और 2022 के चुनाव में जनता ही अब भाजपा को जवाब देगी.

उन्होंने कहा कि योगी जी घबराओं मत 2022 में कुर्सी से उतार कर वहां पहुंचाएंगे, जहां से आए थे. साथ ही कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई, भ्रष्टाचार, गुंडा राज आज चरम पर है. जिस कारण जनता अब ऊब चुकी है. खैर, भाजपा जन विश्वास यात्रा निकाल कर फिर से प्रदेश की जनता को धोखा देने की कोशिश कर रही है. लेकिन अब यह संभव नहीं है, क्योंकि जनता जग गई है.

योगी सरकार पर राजभर का प्रहार

साथ ही उन्होंने कहा कि आज किसान से लेकर आम जनता योगी जी के ललका सांड से परेशान हैं, जहां देखो वहां ललका सांड किसानों को नुकसान पहुंचा रहा है. उन्होंने कहा कि यदि आप कभी ट्रामा सेन्टर चले जाए तो रोड पर खड़े योगी जी के ललका सांडों से लड़कर आए मरीज ही नजर आएंगे.

इसे भी पढ़ें - जो प्रभु राम, राष्ट्र व सनातन धर्म के बारे में सोचेगा ब्राह्मण उनके साथ रहेगा: रवि किशन

वहीं, मिश्रिख विधानसभा के वोटरों का जातिय गणित बताते हुए उन्होने कहा कि जहां पर हम बैठे उस विधानसभा में अर्कवंशीयों की संख्या तकरीबन 30 से 35 हजार है, जो हमारे समाज से आते हैं. इसके आलावा धनगर, पाल, प्रजापति, पासवान, पासी जैसी गरीब जातियां निर्णायक संख्या मे हैं. जिनके बीच मैं हमेशा रहता हूं, जो अपनी-अपनी भागीदारी पाने के लिए हमारे गठबंधन का साथ देने को आगे आ रहे हैं.

योगी सरकार पर राजभर का प्रहार

राजभर ने 69000 शिक्षक भर्ती के मुद्दे को उठाते हुए कहा योगी जी के झूठ का खुलासा हो गया है. उन्होंने मान लिया कि शिक्षक भर्ती में गरीब पिछड़ों के साथ धोका हुआ है. उसी को लेकर योगी ने ट्वीट कर कहा कि छूटे पिछड़ों को भर्ती कराया जाएगा. लेकिन गरीब अब झूठो के झूठ में नहीं फंसने वाले.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 28, 2021, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details