उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुरः नोडल अधिकारी ने हॉटस्पॉट क्षेत्र का किया गया दौरा, दिए निर्देश

सीतापुर में लॉकडाउन के दौरान नोडल अधिकारी प्रशासनिक व पुलिस ने हॉटस्पॉट क्षेत्र में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

sitapur news
क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण

By

Published : May 1, 2020, 9:21 AM IST

Updated : May 29, 2020, 5:16 PM IST

सीतापुर:सिधौली कोतवाली क्षेत्र के हॉटस्पॉट क्षेत्र का जनपद के नोडल अधिकारी प्रशासनिक व पुलिस द्वारा दौरा किया गया. इस दौरान उन्होंने क्वारंटाइन सेंटर, शेल्टर होम व कम्युनिटी किचन का निरीक्षण किया और कम्युनिटी किचन में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए.

जिले के नोडल अधिकारी प्रशासनिक रोशन जैकब व पुलिस नोडल अधिकारी नीरा रावत ने गुरुवार को सिधौली कोतवाली क्षेत्र के कोरोना वायरस हॉटस्पॉट में आने वाले क्वारंटाइन सेंटर गोपालपुर का निरीक्षण किया. इसके बाद सिधौली कस्बे के श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज और श्री गांधी डिग्री कॉलेज में हरियाणा राज्य से आये प्रवासी मजदूरों के लिए बनाये गये सेल्टर होम का निरीक्षण और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.

इस दौरान पुलिस अधीक्षक एलआर कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी सिधौली संतोष राय, कोतवाल अनिल कुमार, सिधौली सीएचसी प्रभारी डॉ.राकेश कुमार वर्मा, ईओ सर्वेश शुक्ल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : May 29, 2020, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details