उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: हॉटस्पॉट इलाके में आने वाले 6 बैंकों को किया गया बंद - corona virus treatment

सीतापुर जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में कोरोना का पॉजीटिव मरीज पाए जाने के बाद लगभग डेढ़ किलोमीटर परिधि क्षेत्र को सील कर दिया गया है.

हॉटस्पॉट इलाके में आने वाले लगभग 6 बैंकों को किया गया बंद.
हॉटस्पॉट इलाके में आने वाले लगभग 6 बैंकों को किया गया बंद.

By

Published : Apr 23, 2020, 11:17 PM IST

सीतापुर: जिले के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में कोरोना का पॉजीटिव मरीज पाए जाने के बाद लगभग डेढ़ किलोमीटर परिधि क्षेत्र को सील कर दिया गया है. साथ ही इलाके के प्रत्येक छोटे बड़े मार्ग पर बेरिकेडिंग कर दी गई है. वहीं प्रशासन द्वारा बनाये गये हॉटस्पॉट इलाके में आने वाले आधा दर्जन बैंक, गैस एजेंसी, नगर पंचायत कार्यालय बन्द करा दिए गए हैं.

हॉटस्पॉट इलाके में आने वाले 6 बैंक भी गुरुवार को बन्द रहे. कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद सिधौली नगर पंचायत के मोहल्ला गोविंद नगर और नरोत्तम नगर मोहल्ले का कुछ हिस्सा भी दायरे में आया है.

इसके चलते प्रशासन द्वारा कस्बे के बिसवां चौराहे से लेकर मिश्रिख जाने वाले मार्ग को भी बन्द कर दिया और जिसके चलते बिसवां चौराहे से लेकर अलदादपुर तक पूरा इलाका बन्द किया गया है. वहीं हॉटस्पॉट इलाके में आने वाले बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी बैक, पंजाब नेशनल बैंक, बैक ऑफ बड़ौदा, पंजाब एंड सिंध बैक और यूनियन बैंक की शाखाएं प्रशासन के निर्देश पर बन्द कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details